68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल होने के बावजूद किसी वजह से जनपद आवंटन की कार्रवाई के लिए आवेदन न कर पाने वाले 23 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन का एक और मौका मिलेगा।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों से 24 मार्च से 27 मार्च के बीच ऑन लाइन आवेदन लिए जायेंगे।अभ्यर्थी को सिर्फ एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा । जिसमें वह अभ्यर्थी जिस जिले में अपनी नियुक्ति चाहता है उसको वरीयता क्रम में प्रथम तथा अन्य जनपदों का विकल्प भर सकेगा उसके गुणांक के अनुसार उसको उसी जनपद में नियुक्ति दी जाएगी।