खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग
कोरोना वायरस कितने बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रचलित खंड शिक्षा अधिकारी की प्री परीक्षा 2019 को टालने की मांग बढ़ती जा रही है प्री परीक्षा 22 मार्च को 18 जिलों में प्रस्तावित है। इसके पहले अभ्यर्थियों ने रविवार को प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष को भी परीक्षा आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था।
परीक्षा को लेकर आयोग में सोमवार को अहम बैठक होने की उम्मीद है| परीक्षक के लिए आयोग मैं सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक में परीक्षा होने या ना होने का निर्णय किया जा सकता है। लोक सेवा आयोग ने 12 दिसंबर 2019 को खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन निकाले थे।
आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी प्री परीक्षा 2019 के लिए आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़ बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ ,बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा में केंद्र बनाए हैं |
अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है ।
अभ्यर्थियों का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी की प्री परीक्षा में बैठने के लिए लाखों विद्यार्थी बस व ट्रेन से सफर करते हुए परीक्षा केंद्र में पहुंचेंगे। ऐसे में एक दूसरे से कोरोना वायरस बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। वही आगरा,गाजियाबाद, मुरादाबाद, मथुरा, लखनऊ जिलों में परीक्षा केंद्र बने हैं यह जिले कोरोना संक्रमण के लिए संवेदनशील हैं परीक्षा कुछ माह के लिए टाल दी जाए|

