Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, August 24, 2020

प्रयागराज और लखनऊ के 54 केंद्रो में हुई परीक्षा, 33 फीसदी छात्र उपस्थित

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अगस्त में दो बड़ी परीक्षाएं कराई जिसमें दोनों परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उपस्थिति अपेक्षा से बहुत कम रही | रविवार को आयोजित की गई कंप्यूटर सहायक परीक्षा 2019 में परीक्षार्थियों की उपस्थिति सिर्फ 33 फ़ीसदी रही| स्पष्ट है कि कोरोनावायरस के खौफ से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी|
 इससे पहले 16 अगस्त को हुई खंड शिक्षा अधिकारी b.e.o. में केवल 44 फ़ीसदी परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे| कंप्यूटर सहायक की परीक्षा में हालात और बदतर हो गए हैं |परीक्षार्थियों ने तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस कारण दोनों ही परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की लेकिन आयोग इसके लिए तैयार नहीं हुआ और  नतीजे सामने हैं|
 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में कंप्यूटर सहायक के 13 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 15 नवंबर 2019 को जारी किए गए थे |परीक्षा के लिए कुल 26094 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे |रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए लखनऊ और इलाहाबाद में 54 केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्रयागराज में 18 और लखनऊ में 36 परीक्षा केंद्र थे | परीक्षा दोपहर 12:00 से 1:30 बजे की पारी में आयोजित की गई थी| इसमें जनरल एप्टीट्यूड एवं कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे|
 इस दौरान परीक्षा में 8595 परीक्षार्थी शामिल हुए यानी 67 फ़ीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी तथा 33 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित हुए | इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे लेकिन आयोग ने केवल लखनऊ और प्रयागराज में केंद्र बनाए थे साथ ही इस परीक्षा के लिए लॉकडाउन में कोई विशेष छूट भी नहीं दी गई थी जबकि अगस्त में हुई B.Ed एवं beo परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई थी| यही वजह थी कि परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा की कोई छूट न मिलने पर 33%ही परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा अन्य जिलों से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली परीक्षार्थी कोरोनावायरस के भय से केंद्रों तक नहीं पहुंच सके|




प्रयागराज और लखनऊ के 54 केंद्रो में हुई परीक्षा, 33 फीसदी छात्र उपस्थित
 

प्रयागराज और लखनऊ के 54 केंद्रो में हुई परीक्षा, 33 फीसदी छात्र उपस्थित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link