एमबीए या पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर जारी की गई है |अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने कहा- एमबीए व पीजीडीएम कराने वाले संस्थान स्नातक में मिले नंबर के आधार पर ही विद्यार्थियों का एडमिशन कर सकते हैं| परिषद ने कहा कि कोविड-19 के चलते कई प्रवेश परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं| तकनीकी शिक्षा नियामक में इसके साथ यह भी स्पष्ट किया कि नामांकन प्रक्रिया में यह सूचित 2020 और 21 की अकादमिक सत्र के लिए दी जा रही है|
परिषद की सचिव राजीव कुमार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा परिषद वैकल्पिक प्रस्ताव पर विचार करती है जिससे छात्रों और संस्थानों दोनों को लाभ होगा इंस्टिट्यूट स्नातक या समकक्ष परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर एडमिशन ले सकते हैं|

