Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 23, 2020

दीक्षा ऐप्लिकेशन को मानव सम्पदा पोर्टल से लिंक करना जानिए

 🔗दीक्षा ऐप्लिकेशन को मानव सम्पदा  पोर्टल से लिंक करना


महत्वपूर्ण:- आप सुनिश्चित कर लेंकि आपको दीक्षा ऐप्लिकेशन का पासवर्ड ज्ञात है यदि आप भूल गए हैं तो पहले उसे रीसेट कर लें।


1:- दीक्षा ऐप्लिकेशन को अनइंस्टाल करके पुनः प्लेस्टोर से इंस्टाल करना है।


2:- ऐप्लिकेशन इंस्टाल होने पर उसे ओपेन करेंगे और जो पेज ओपेन होगा वहाँ पर भाषा ( हिन्दी/English) चयन करेंगे और जारी रखेंगे।


3:-  इसके बाद दूसरा पेज ओपेन होगा "दीक्षा में आपका स्वागत है" वहाँ पर दिए गए 3 रोल (शिक्षक,विद्यार्थी,अन्य) में से अपना रोल "टीचर" को सेलेक्ट करेंगे।


4:- इसके बाद तीसरे पेज पर स्टेट बोर्ड (Uttar Pradesh) को ड्रापडाउन से  सेलेक्ट करेंगे और सबमिट करेंगे।


5:- अगले पेज पर आप बोर्ड (उत्तर प्रदेश ) माध्यम (हिन्दी/English) और कक्षा 1-5 तक अथवा 6-8 तक का चयन करेंगे और जारी रखे (Continue) पर क्लिक करेंगे।


6:- अब जो पेज खुलेगा उस पर पहले एक ऐड खुलेगा उसे बंद करने पर जो पेज दिखेगा उस पर दायीं तरफ नीचे कोने में प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।


7:- अब गेस्ट प्रोफाइल पेज ओपेन होगा यहाँ पर "लाॅगिन करें" पर क्लिक करें।


8:- "वेलकम टू लाॅगिन दीक्षा पेज" खुलेगा इस पेज पर आपको "लाॅगिन विथ स्टेट सिस्टम" पर क्लिक करना है।


9:- अब जो पेज खुलेगा वहाँ से अपना स्टेट उत्तर प्रदेश सेलेक्ट कर सबमिट करेंगे।


10:- अब आपके सामने मानव सम्पदा लाॅगिन पेज खुलेगा जिस पर आपको अपना मानव सम्पदा कोड, पासवर्ड और कैपचा टेक्स्ट भरकर लॉगिन करना है।


नोट:- पासवर्ड 8 डिजिट्स का अल्फान्यूमेरिक होना चाहिए, यह पासवर्ड बी०आर०सी ऑफिस द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें आपका नाम और जन्मतिथि सम्मिलित है, पासवर्ड न होने पर अपने बी०आर०सी० ऑफिस से पता कर लें और पुनः लाॅगिन  करें।


11:- अब जो पेज ओपेन होगा उसमें आपको मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस जिससे आपने पूर्व में लाॅगिन किया था को सेलेक्ट करेंगे और उसका विवरण भरकर टर्म एण्ड कंडीशन को सेलेक्ट कर सबमिट करेंगे।


12:- अब जो पेज ओपेन होगा उस पर आपको ओटीपी भरना होगा। यह ओटीपी आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी यदि आपने पिछले पेज पर मोबाइल नंबर सेलेक्ट किया था और यदि ईमेल सेलेक्ट किया था तो ईमेल में प्राप्त होगी।


13:- इसके बाद मर्ज अकाउंट पेज ओपेन होगा आपको मर्ज पर क्लिक करना है।


14:- अब जो पेज ओपेन होगा उस पर आप दीक्षा का अपना पुराना पासवर्ड  डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे यदि आपने जी-मेल ईमेल से लाॅगिन किया था तो आप साइनइन विथ गूगल पर क्लिक करें।


15:-इसके बाद अकाउंट मर्जिंग प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।


16:- प्रोसेस पूरा होने पर आपके विवरण वाला पेज खुल जाएगा और आपके नाम के प्रथम अक्षर पर एक सही ✅का चिह्न दिखाई देगा जिसका अर्थ है कि आपका अकाउंट सफलतापूर्वक मर्ज हो गया है। अब आप प्रोफाइल ऑप्शन में अपने पूर्व में किए गए प्रशिक्षण को देख सकते हैं।


17:- अब आप प्रेरणा लक्ष्य आधारित प्रशिक्षण पूर्ण करके अपना सर्टिफिकेट प्रोफाइल ऑप्शन पर जाकर प्राप्त कर सकते है।।      


प्रभात कुमार...✍


Keywords- #दीक्षा ऐप्लिकेशन #मानव सम्पदा  पोर्टल#Dikhsha app #diksha application #updatemarts #primary ka master #manav sampada login #e service book #deeksha


दीक्षा ऐप्लिकेशन को मानव सम्पदा पोर्टल से लिंक करना जानिए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link