Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 11, 2020

परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र से एनसीईआरटी की पुस्तकें

 सरकारी परिषदीय हाथों में अब नए शिक्षण सत्र से एनसीईआरटी की पुस्तकें होंगी| नई जेनरेशन एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ विकसित होगी| कक्षा एक से आठवीं तक चरणबद्ध तरीके से  एनसीईआरटी की पुस्तकों से बच्चों को पढ़ाया जाएगा| इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से जुट गया है| अभी तक सरकारी परिषदीय स्कूलों के बच्चों के पास शासन से आई परिषदीय स्कूलों की पुस्तकों से शिक्षण कराया जा रहा था| लेकिन नए शिक्षण सत्र से अब परिषदीय  स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई का मौका मिलेगा| इसके लिए कक्षा एक से आठवीं तक चरणबद्ध तरीके से पुस्तकों को चलाने की योजना बनाई गई है |सबसे पहले कक्षा एक के बच्चों को एनसीईआरटी की पुस्तकें बांटी जाएंगी और जब वह बच्चा कक्षा दो में पहुंचेगा तो उसे एक कक्षा बढाते हुए दूसरे वर्ष कक्षा दो की पुस्तकें एनसीईआरटी की उनके हाथों में दी जाएंगी|
 इसी तरह हर साल एक कक्षा बढ़ाते हुए आठवीं तक के बच्चों को एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाएगी |जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे ने बताया कि नई जनरेशन एनसीईआरटी की पुस्तकों के साथ विकसित होगी|



 

परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र से एनसीईआरटी की पुस्तकें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link