कांग्रेस ने कहा वह संविदा नीति के खिलाफ सड़क पर उतरेगी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी इतनी बड़ी है कि आज वह राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाने को मजबूर हो गए हैं.
यह बात उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहीं. रोजगार सम्मान है सरकार कब तक इस सम्मान देने से पीछे हटेगी.
उन्होंने आगे कहा कि सरकारी पोर्टल पर एक करोड़ से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन है परंतु अभी तक 1.77 लाख लोगों को ही नौकरियां प्राप्त हुई है.
वहीं कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार की संविदा नीति के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आवाज उठाई जाएगी. युवाओं के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए कहां की है पार्टी के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है.