परिषदीय विद्यालयों को पहले चरण में करीब 28000 ग्राम पंचायतों के स्कूल फाइबर नेटवर्क से जुड़ेंगे
उत्तर प्रदेश में सुदूरवर्ती इलाकों में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालय भी ऑप्टिकल फाइबर के जरिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जुड़ेंगे. पहले चरण में लगभग 28000 ग्राम पंचायतों के परिषदीय स्कूलों को जोड़ा जाएगा.
डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिन के लिए परिषदीय विद्यालय में तेज इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. नेट कनेक्टिविटी की समस्या के कारण Diksha app, YouTube विभागीय वेबसाइट को चलाने में सुविधा होगी. जिससे बच्चे डिजिटल के माध्यम से कुछ सीख सकेंगे
विद्यालय में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार उनको टैबलेट मुहैया कराने जाता है जिसका टेंडर भी जारी किया जा चुका है.

