सरकारी नौकरी से पहले संविदा पर रखने के प्रस्ताव से नाराज बीएड टीम के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया| मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीएम को दिया और पुनर्विचार की मांग की|
B.Ed लीगल टीम के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकारी नौकरी से पहले 5 साल संविदा पर काम करने का शासन का प्रस्ताव बेरोजगार के साथ मजाक किया है| उन्होंने कहा कि इससे युवा वर्ग मायूस है| तथा अब तक सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे पढ़े-लिखे युवाओं की 5 साल और इंतजार करना पड़ेगा| उन्होंने यह भी बताया कि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा| प्रवक्ता अंशुमान सिंह ने कहा कि सरकार समूह ख और ग में भर्ती प्रक्रिया में पहले 5 साल संविदा की नौकरी की शुरुआत युवाओं के हितों के खिलाफ है| सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए| डीएम कार्यालय तक मार्च करते हुए पहुंचे छात्रों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीएम को दिया| जिला प्रमुख शोभित श्रीवास्तव ,संदीप मिश्रा ,शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल रहे|
