Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 8, 2020

बच्चों के आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्कूलों को मिली

 प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूलों के बच्चों में जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं उन्हें बनाने की जिम्मेदारी स्कूलों को दी गई है| बेसिक शिक्षा विभाग को इसके लिए दिशा निर्देश  दिए जा चुके हैं |शिक्षा निदेशालय का मानना है कि इस व्यवस्था से मिड डे मील में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी| साथ ही गलत पंजीयन संख्या दिखाने के मामले भी पकड़ में आ सकते हैं| विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपी गई है| आधार नामांकन को तेजी के साथ पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्टेट रजिस्टार नामित किया है |
बनाए गए नोडल:- परिषदीय ,एडेड विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार प्रमाणीकरण व आधार सीडिंग तथा आधार कार्ड विभिन्न छात्र छात्राओं का आधार नामांकन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं| वैसे इस काम को पूरा कराने के लिए राज्य स्तर पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, मंडल स्तर पर मंडली सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक, जिले स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्तर पर बीईईओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है|
 नहीं होगी धांधली:- बच्चों का आधार कार्ड बनने के बाद मिड डे मील समेत अन्य सरकारी योजनाओं में धांधली नहीं हो सकेगी| छात्र संख्या अधिक दिखाने के लिए वर्तमान में शिक्षक उन बच्चों का नाम भी चढा लेते हैं जो स्कूल में कभी आते ही नहीं| एक बच्चे का ही नाम कई स्कूलों में पंजीकृत होने और प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चे का नाम सरकारी स्कूल में लिखे होने की शिकायत भी अक्सर मिलती रहती है| आधार कार्ड से ऐसे फर्जी नामांकन को आसानी से पकड़ा जा सकेगा| बीएसए सूर्यभान सिंह ने बताया कि शासन से मिले आदेशों का अनुपालन कराया जाएगा|

 

बच्चों के आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्कूलों को मिली Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link