प्रतापगढ- आदरणीय ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में बताया गया है कि यह न्यूज जो शीतवकाश के संदर्भ में पेपर में छपी है, पूर्णतया भ्रामक और गलत है,शासन से शीतवकाश के सम्बंध में जो भी निर्णय लिया है उसी अनुसार अवकाश होंगे।
अपडेटमार्टस का खबर पर नजरिया 👇
नोट: अपडेटमार्ट्स के अनुसार इसमें कुछ तारीखें गलत दी गईं हैं या गलती बस यह खबर पेपर में प्रकाशित हो गयी है। टाइम एंड मोशन स्टडी वाले ऑर्डर में अगले सत्र से शीतकालीन छुट्टियां होनी हैं। चूँकि यह अमर उजाला प्रतापगढ़ से प्रकाशित हुई है। इसलिए आदेश आने का इंतजार करें जैसे ही जिले से सूचना मिलती है आपको अलग से सूचित किया जाएगा. अगर खबर गलत हुई तो शाम तक खण्डन आ जायेगा अमर उजाला की ओर से.
प्रतापगढ़- 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय में अवकाश, शिक्षकों में बनी हुई थी भ्रम की स्थिति, विभाग ने जारी शैक्षिक कैलेंडर, जानिए क्या है पूरी खबर और किसने किया है इसे प्रकाशित, पढ़ें अपडेटमार्ट्स का इस खबर पर क्या है नजरिया
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: Updatemarts
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.