Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 11, 2020

69000 भर्ती: किसी ने अनुक्रमांक भरा गलत तो किसी ने साल

69000 शिक्षक भर्ती के क्रम में गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मम्फोर्डगंज में त्रुटि संशोधन के लिए तकरीबन 80 अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिए। साथ ही दो चरणों में गैरहाजिर रहे 59 अभ्यर्थियों में से दो दिनेश चन्द्र यादव और वीरेन्द्र कुमार ने काउंसिलिंग भी कराई। 

69000 भर्ती: किसी ने अनुक्रमांक भरा गलत तो किसी ने साल


जिन अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिए हैं उनमें किसी ने ऑनलाइन आवेदन में साल गलत लिखा है तो कोई अनुक्रमांक गलत लिख बैठा। उदाहरण के तौर पर महेन्द्र सिंह ने इंटर का अनुक्रमांक 1446000 की बजाय 144600 लिख दिया है। अंत में एक जीरो न लिखने के कारण नियुक्ति फंस गई है।

मनोज कुमार गुप्ता ने टीईटी वर्ष 2015 की बजाय 2016 लिख दिया जिसके कारण नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका। शिक्षामित्र चन्द्रमोहन ने अपने फॉर्म में एससी के स्थान पर ओबीसी लिख दिया जिसके कारण नियुक्ति फंसी है। शुक्रवार को भी अनुपस्थित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का मौका दिया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को जिला चयन समिति की बैठक अध्यक्ष एवं डायट प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में होगी। बैठक में प्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा।

69000 भर्ती: किसी ने अनुक्रमांक भरा गलत तो किसी ने साल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link