Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 10, 2020

बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन, 69 हजार शिक्षक भर्ती में संशोधन की मांग

 

69000 भर्ती में आवेदन पत्र में ज्यादा नंबर भरने वाले अभ्यर्थियों ने संशोधन की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा सतीश चन्द्र द्विवेदी के आवास का घेराव किया। बाद में पुलिस-प्रशासन इन्हें धरना स्थल पर ले गया।


बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन, 69 हजार शिक्षक भर्ती में संशोधन की मांग


इन अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि कम नंबर भरने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है तो हमें भी मौका दिया जाना चाहिए। सौ से ज्यादा अभ्यर्थी पिछले दो दिनों से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में धरना दे रहे हैं। मंत्री ने अभ्यर्थियों से फोन पर बातचीत कीः बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने इन अभ्यर्थियों से फोन पर बात की। इसके बाद भी अभ्यर्थी धरना खत्म करने को राजी नहीं हुए, महिला अभ्यर्थी सड़कों पर लेट गई तो इन्हें यहां से इको गार्डन ले जाया गया। पिछले हफ्ते 69 हजार शिक्षक भर्ती में कुछ गलतियों में संशोधन का मौका दिया गया है। यदि अभ्यर्थी ने प्राप्तांक में अपने मूल अंकपत्र से कम अंक यानी 120 की जगह 115 अंक भरे हैं तो उनका चयन आवेदन में भरे गए अंकों के आधार पर होगा। 


वे मूल अंकपत्र के आधार पर जिला आवंटन की मांग नहीं करेंगे बल्कि जो अंक भरे हैं, उनके आधार पर ही जिला आवंटन होगा। वहीं जिन अभ्यर्थियों ने प्राप्तांक में ज्यादा अंक मसलन 120 की जगह 125 भर दिया है, उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। शासनादेश के मुताबिक इन्हें अनुमति देने से मेरिट प्रभावित होगी। अभ्यर्थी इसे मानवीय भूल समझ कर अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।


बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन, 69 हजार शिक्षक भर्ती में संशोधन की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link