Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 19, 2020

अब इस तरह होंगी यूपी के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती, सीएम योगी ने लगाई मुहर

 

उत्तर प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों और राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षकों की भर्ती भी राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग करेगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस बारे में सहमति बन गई। 

अब इस तरह होंगी यूपी के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती, सीएम योगी ने लगाई मुहर


प्रस्तावित राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग मौजूदा उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की जगह लेगा। अभी तक प्रस्तावित आयोग के माध्यम से केवल सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों व सहायता प्राप्त इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षकों की ही भर्तियां की जानी थी। राजकीय डिग्री कॉलेजों और राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षकों की भर्तियां अभी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कर रहा है। प्रस्तावित आयोग को बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्तियां करने की जिम्म्मेदारी देने पर भी विचार चल रहा है। इस तरह यह शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्तियों के लिए एकल आयोग के रूप में काम करेगा। अभी तक तीनों स्तरों पर भर्तियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था चल रही है। 

अब इस तरह होंगी यूपी के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती, सीएम योगी ने लगाई मुहर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link