Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 21, 2020

परिषदीय स्कूलों में इस वर्ष नहीं होगा शीतकालीन अवकाश, विभाग ने शिक्षकों में फैले भ्रम को लेकर दी सफाई

 लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में शीतकालीन अवकाश नहीं होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने 2021-22 के शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर जारी आदेश को लेकर फैले भ्रम के बाद विभाग ने अपनी सफाई दी है। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 14 अगस्त को टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि कार्य निर्धारण का आदेश जारी किया था। इसमें पांचवें बिंदु पर शैक्षिक सत्र 2021-22 में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

परिषदीय स्कूलों में इस वर्ष नहीं होगा शीतकालीन अवकाश, विभाग ने शिक्षकों में फैले भ्रम को लेकर दी सफाई


इस पर शिक्षकों और विद्यार्थियों में चर्चा थी कि इस साल 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। लखनऊ के बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि जारी आदेश 2021-22 के लिए है। लिहाजा इस सत्र में अबकाश नहीं होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों का संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों से शैक्षिक गतिविधियों से जुड़े दूसरे कराए जाने हैं।


Primarykamaster, Primary ka master,updatemarts, update-marts,updatemarts.in, uptetnews,basic Shiksha news,updatemarts news,basic education department

परिषदीय स्कूलों में इस वर्ष नहीं होगा शीतकालीन अवकाश, विभाग ने शिक्षकों में फैले भ्रम को लेकर दी सफाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link