समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों की अनदेखी किए जाने के विरोध में आत्मदाह की धमकी, शिक्षामित्र पुलिस हिरासत में
3 दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह की योजना बनाकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में डालने पर शिक्षामित्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस देर शाम तक आरोपी शिक्षामित्र को कोतवाली में समझाने की कोशिश कर रही थी। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षामित्र के न मानने पर सके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। नगर के मोहल्ला भर्राटोला निवासी राजेश यादव शिक्षामित्र बेलफेयर एसोसिएशन से सहसवान के ब्लाक राजेश यादव। » अध्यक्ष हैं। उन्होंने शिक्षामित्रों के ग्रुप में एक मैसेज फ्लैश किया था, इसमें बताया कि 3 दिसंबर को वह समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों की अनदेखी किए जाने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री
मैसेज वायरल
# व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला था मैसेज पुलिस को लग गयी इसकी भनक
*# शिभामित्र बेलफेयर एसोसिएशन
के ब्लाक अध्यक्ष हैं राजेश
ग्रुप में यह मैसेज फ्लैश होने की जानकारी किसी तरह पुलिस को लगी तो कोतवाली पुलिस ने उसे शनिवार सुबह घर से हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई। यहां उसे समझाने की कोशिश देर शाम तक जारी रही।कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र राजेश यादव से बातचीत करसमझाने का प्रयास किया जा रहा है।

