प्रयागराज : शिक्षा निदेशालय कर्णिक संघ चुनाव का बिगुल बजने के बाद कर्मचारी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कर्मचारी नेता संपर्क अभियान चला रहे हैं। मोबाइल पर बात करने के साथ घरों में
जाकर मेल-मिलाप का दौर जोर-शोर से जारी है। चुनाव में प्रयागराज स्थित उच्च, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा, पत्राचार शिक्षा मुख्यालय, लखनऊ स्थित माध्यमिक, बेसिक कैंप कार्यालय, एससीईआरटी, पाठ्य पुस्तक व साक्षरता एवं प्राच्य भाषा निदेशालय में कार्यरत कर्णिक कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इसी कारण नेता लखनऊ व प्रयागराज काट रहे हैं। संघ की नई कार्यकारिणी के लिए सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी है। मतदाताओं की अनंतिम सूची का प्रकाशन 20 जनवरी को किया जाएगा। अन॑तिम सूची पर आपत्ति 21 जनवरी को लेकर उसका निराकरण 22 जनवरी को किया जाएगा। नामांकन 25 जनवरी को होगा। अनंतिम सूची 28 जनवरी को जारी की जाएगी। नाम वापसी 29 जनवरी को होगी। इसके बाद तीन को प्रयागराज व चार फरवरी को लखनऊ में मतदान कराया जाएगा, जबकि पांच फरवरी को मतगणना करके शाम तक परिणाम जारी किया जाएगा।