Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 14, 2021

स्कूलों में बढ़ी छात्रों की संख्या

 

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ ही वैक्सीनेशन भी जल्द शुरू होने जा रहा है। ऐसे माहौल में एक और उत्साहित करने वाली खबर है कि स्कूलों में भी विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। 39.16 फीसद छात्र-छात्रएं भौतिक रूप से चलने वाली कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। स्कूल भी कक्षाओं के संचालन को लेकर अधिक सक्रिय हुए हैं। 


जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 1079 विद्यालय जनपद में हैं। इनमें 12438 शिक्षक प्रतिदिन स्कूल आ रहे हैं। कक्षा नौ से 12वीं तक 418888 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, इनमें 164070 के अभिभावकों ने पढ़ने भेजने के लिए सहमतिपत्र दिया है। 142585 विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं। यह आंकड़ा कुल विद्यार्थियों की संख्या का 39.16 फीसद है। 28 दिसंबर को शासन को भेजी गई रिपोर्ट में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया था कि जिले के माध्यमिक स्कूलों में चलने वाली भौतिक कक्षाओं में कुल 142465 विद्यार्थी आ रहे हैं जब कि 163980 अभिभावकों ने सहमतिपत्र दिया है। हालांकि पिछले 15 दिन में छात्र संख्या बहुत अधिक नहीं बढ़ी है लेकिन केपी इंटर 

स्कूलों में बढ़ी छात्रों की संख्या

कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब विद्यार्थी स्वत: स्कूल आ रहे हैं। पहले उन्हें फोनकर के आने के लिए आग्रह करना पड़ रहा था। अब अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने में रुचि ले रहे हैं। शुरू की कक्षाओं में 10 विद्यार्थी भी नहीं आ रहे थे। अब ऐसी स्थिति नहीं है।

स्कूलों में बढ़ी छात्रों की संख्या Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link