Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, January 20, 2021

सिफारिश न लेन-देन, सिर्फ मेरिट से चयन’: नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर बोले सीएम योगी

 

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजकीय माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के पद पर चयनित 436 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छह अभ्यर्थियों को खुद नियुक्ति पत्र वितरित किए और बाकी सभी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किए गए। 

सिफारिश न लेन-देन, सिर्फ मेरिट से चयन’: नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर बोले सीएम योगी


इस मौके पर योगी ने कहा कि प्रदेश में चयन का मापदंड अब सिर्फ मेरिट है। न कोई सिफारिश चलती है और न कोई लेन-देन कर भर्ती करा सकता है। योगी ने कहा कि मेरे तीन वर्ष 10 महीने के कार्यकाल में सभी नियुक्तियां शुचिता, पारदर्शिता और गोपनीयता की प्रमाण हैं। यही कारण है कि आज तक एक भी चयन पर सवाल नहीं खड़े किए जा सके।


योगी ने इस मौके पर चयनितों को दायित्व बोध का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सेवा महज छह या आठ घंटे की नहीं होती, बल्कि वह जीवन पर्यंत शिक्षक रहता है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पारदर्शी तंत्र का उदाहरण प्रस्तुत किया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर मंगलवार को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के संग। साथ में उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ’सूचना विभाग


सीएम ने पूछा अपर्णा भवत्या : नाम किम्


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित हुए अभ्यर्थियों से वचरुअल संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने संस्कृत शिक्षक के पद पर चयनित वाराणसी की अपर्णा पांडेय से सीएम ने पूछा भवत्या : नाम किम् यानी आपका क्या नाम है? अपर्णा ने उत्तर दिया मम नाम अपर्णा। वहीं चित्रकूट, अयोध्या और महाराजगंज जिलों के भी चयनितों से बात की। अभ्यर्थियों ने सीएम का आभार जताया। योगी ने कहा कि चार फरवरी से चौरीचौरा घटना के शताब्दी वर्ष और 15 अगस्त से देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के वर्ष भर आयोजन होंगे।


‘यूपी विधान परिषद ने दी समृद्ध विरासत’


विधान परिषद में कराए सुंदरीकरण और चित्र वीथिका का लोकार्पण मंगलवार को सभापति रमेश यादव व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। परिषद के वर्तमान सदस्यों की पट्टिका का भी अनावरण किया गया। योगी ने विधानमंडल को लोकतंत्र का मंदिर बताते हुए परिषद के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वाधिक सदस्य संख्या के साथ उत्तर प्रदेश का विधानमंडल देश में सबसे बड़ा है। अत्यंत गौरवशाली इतिहास वाली इस परिषद ने देश-दुनिया को समृद्ध विरासत दी है।

सिफारिश न लेन-देन, सिर्फ मेरिट से चयन’: नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर बोले सीएम योगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link