PRIMARY KA MASTER: सीसीएल (CCL) के बाद शिक्षकों की ऑनलाइन नियुक्ति अनिवार्य
लखनऊ : मानव संपदा पोर्टल के जरिए मातृत्व अवकाश एवं बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) लेने के बाद भी बहुत से शिक्षक पोर्टल पर अपनी नियुक्ति नहीं दे रहे हैं। इसके लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। अब अवकाश लेने के बाद संबंधित शिक्षकों को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से फिटनेस प्रमाण पत्र अपलोड करते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ऐसा न करने पर वे दोबारा इस अवकाश के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
लखनऊ में 1632 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें करीब 4900 शिक्षक तैनात हैं। बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा पोर्टल से सभी तरह के अवकाश के लिए आवेदन से लेकर स्वीकृति तक करा रहा है। महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के मुताबिक कुछ शिक्षकों ने चिकित्सा अवकाश एवं बाल्य देखभाल अवकाश ले लिया, लेकिन पोर्टल पर शत-प्रतिशत ज्वाइनिंग नहीं दी। बीएसए दिनेश कुमार के मुताबिक महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से निर्देश आए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को भी ये पत्र भेजा गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet