Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 13, 2021

21695 शिक्षकों की तैनाती में नहीं चलेगा घालमेल,सभी बीएसए को करना होगा यह काम

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के 21695 शिक्षकों की तैनाती में अब घालमेल नहीं चलेगा। अंतर जिला तबादला आवेदन में शिक्षकों ने गलत सूचनाएं दर्ज कर दीं और बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें सत्यापित भी कर दिया। ऐसे बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है, वहीं अब बीएसए को ही यह सत्यापित करना होगा कि शिक्षक पहले ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र में तैनात था।

21695 शिक्षकों की तैनाती में नहीं चलेगा घालमेल,सभी बीएसए को करना होगा यह काम


शिकायतें और विसंगतियां के कारण शासन ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में तैनात शिक्षकों ने आवेदन पत्र में नगर क्षेत्र में कार्यरत दिखाया है जिससे तबादला नगर क्षेत्र में हो गया है। ऐसे शिक्षकों का आवेदन बीएसए को सत्यापित नहीं करना था, अब बीएसए को दो दिन में लिखकर देना होगा संबंधित शिक्षक कहां तैनात था। इसके बाद तैनात किया जाएगा। स्पष्टीकरण की सूचना एनआइसी को भी भेजी जाएगी। इसी तरह से जिन शिक्षकों के आवेदन पत्र में पदनाम, विद्यालय का नाम गलत दर्ज है, इस संबंध में भी बीएसए को दो दिन में सत्यापन करना होगा और इसका प्रमाणपत्र भी लेना होगा। उसे एनआइसी की वेबसाइट पर दुरुस्त कराया जाए।

21695 शिक्षकों की तैनाती में नहीं चलेगा घालमेल,सभी बीएसए को करना होगा यह काम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link