Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 17, 2021

अवसाद के चलते शिक्षामित्रों की जा रही जान पर चिंतन, शिक्षामित्र रामकुमार शर्मा हुए पंचतत्व में विलीन

 

ललितपुर। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर की एक बैठक जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अवसाद एवं अल्प मानदेय के चलते दिनों दिन हो रही अल्प आयु में मृत्यु होने पर चिन्ता व्यक्त की। शासन से मांग की गई कि जब तक शिक्षामित्रों का कोई समाधान नहीं हो जाता तब तक मानदेय में वृद्धि की जाय।

अवसाद के चलते शिक्षामित्रों की जा रही जान पर चिंतन, शिक्षामित्र रामकुमार शर्मा हुए पंचतत्व में विलीन


जनपद में लगभग 30 शिक्षामित्र काल के गाल में समा गए। विगत दिवस रामकुमार शर्मा शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय सौरई ब्लॉक जखौरा की हृदयघात होने से मृत्यु हो गयी थी। आर्थिक तंगी से उनका जीवन अस्त व्यस्त रहता था। उन्होंने यह बात अपने करीबी मित्रों से शेयर भी की थी । शर्माजी की मृत्यु पर उपस्थित सभी लोगो ने गहरा शोक व्यक्त किया। दिवंगत के अंतिम संस्कार में शामिल होकर नम आंखों से विदाई दी। रामकुमार शर्मा को हजारो लोगों ने अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, कुलदीप गोस्वामी, बृजेश टोटे, रामविलास निरंजन, श्रीनारायण पांडे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह परमार, शैलेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र पस्तोर, मनीष पुरोहित, दीपक वैद्य, राघवेंद्र चौहान, शैलेन्द्र राजा बुन्देला, अशोक शर्मा आदि सैकड़ा शिक्षामित्रों ने नम आंखों से विदाई दी।

अवसाद के चलते शिक्षामित्रों की जा रही जान पर चिंतन, शिक्षामित्र रामकुमार शर्मा हुए पंचतत्व में विलीन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link