Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, February 10, 2021

बेसिक शिक्षकों ने बीते कई सालों से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया को फिर से चालू करने की मांग की

 संत कबीर नगर (मेंहदावल) पदोन्नति की मांग को लेकर मंगलवार को बीआरसी मेंहदावल पर परिषदीय शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों ने शासन से बीते कई सालों से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया को फिर से चालू करने की मांग की।

बेसिक शिक्षकों ने बीते कई सालों से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया को फिर से चालू करने की मांग की


शिक्षक नेता नवीन त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश स्कूलों में प्रधानाध्यापक व विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का अभाव हैं। जिसके कारण विद्यालय शासन द्वारा निर्धारित प्रमुख प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति के लिए सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है। प्रधानाध्यापक विहीन प्राथमिक विद्यालयों पर प्रमुख लक्ष्य पूरा नहीं हो पाने से नौनिहालों की अग्रिम शिक्षण समय के अनुरूप नहीं हो पा रही है। जूनियर हाईस्कूल के बच्चे भी गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों के अध्यापक न होने से इसकी उन्नत व गुणवत्ता परक शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे हैं। 

पिछले वर्ष एक ही परिसर में स्थित स्कूलों के संविलियन होने के बाद प्रधानाध्यापक का रोल बढ़ गया है पर पद रिक्त रहने से प्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शिक्षक नेता सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि शासन को प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पदोन्नति और नियुक्ति प्रक्रिया समय से निर्धारित समयसारिणी से चालू करना चाहिए। जिससे परिषदीय स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता में अनुकूल प्रगति हो। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, अनूप सिंह, वैभव शुक्ल, सर्वेश त्रिपाठी, रामप्रकाश पांडेय, संतोष कुमार त्रिपाठी, उमारमण त्रिपाठी, उदय प्रसाद, ओमप्रकाश, संजय जैसवार, निशा यादव, सुचित चौधरी, धीरेंद्रनाथ पांडेय, कृष्णनरायन पांडेय, प्रीती सिंह, शरदेंदू सिंह आदि मौजूद रहे।

बेसिक शिक्षकों ने बीते कई सालों से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया को फिर से चालू करने की मांग की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link