Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, February 12, 2021

शिक्षिका की बनाई फर्जी आइडी, अश्लील टिप्पणी

 लखनऊ : बाराबंकी के एक संस्थान में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने बीकाम की छात्र को पढ़ाई के लिए आनलाइन क्लास के दौरान डांट दिया। इस पर छात्र ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शिक्षिका के नाम से कई फर्जी आइडी बनाईं और उस पर अश्लील कमेंट करने लगी।

आनलाइन क्लास के दौरान शिक्षिका ने डांटा था छात्र को, भाई की भी आइडी बनाकर कमेंट

शिक्षिका की बनाई फर्जी आइडी, अश्लील टिप्पणी


जानकारी पर शिक्षिका के ठेकेदार भाई ने जब विरोध किया तो छात्र ने उनकी भी फर्जी आइडी बना डाली। छात्र ने शिक्षिका और उनके भाई के खिलाफ गालियां पोस्ट कीं। गुरुवार को साइबर क्राइम सेल ने आरोपित छात्र को बाराबंकी से पकड़ा और हिदायत देने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया। शिक्षिका ने गुडंबा थाने में करीब चार माह पूर्व इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई। इसमें गुडंबा इंस्पेक्टर शिव चरन सिंह और साइबर क्राइम सेल के दारोगा शिशिर यादव, आरएन सिंह, साइबर एक्सपर्ट अजय प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, आशीष और गोविंद की संयुक्त टीम लगाई गई। आइपी एड्रेस से छात्र को ट्रेस किया गया। गुरुवार को साइबर क्राइम सेल की टीम ने छात्र को बाराबंकी से पकड़ लिया। इसके बाद उससे साइबर क्राइम सेल की टीम ने पूछताछ की। छात्र ने अपनी गलती स्वीकार की।



घरवालों को भी भेजे थे मैसेज

छात्र ने शिक्षिका और उनके भाई की फर्जी आइडी बनाकर उनके घरवालों और फ्रेंड लिस्ट में जुड़े परिचितों को भी शिक्षिका पर अश्लील कमेंट और गाली वाले मैसेज भेजे थे। साइबर क्राइम सेल से दारोगा रणधीर ने बताया कि इससे पहले भी छात्र ने एक शिक्षिका की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज भेजे और कमेंट किए थे।

Updatemarts news, primary ka master news, primary ka master, uptet news, up current news, aaj tak news in hindi, basic shiksha vibhaag news, basic shiksha parishad up, shiksha vibhaag news

शिक्षिका की बनाई फर्जी आइडी, अश्लील टिप्पणी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link