लखनऊ : सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की कार्यालयों में लेटलतीफी और कुर्सी पर नहीं बैठने की आदत तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद बनी हुई है। डीएम ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया तो तमाम अफसर और कर्मचारी गायब मिले।
डीएम ने इस पर विकास भवन, जिलापूर्ति अधिकारी, निबंधन और उद्यान अधिकारी समेत करीब चालीस अफसरों और कर्मचरियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी के अन्य कार्यो में लापरवाही पाई जाने पर डीएम ने उनका वेतन रोकने का भी आदेश दिया है। एडीएम न्यायिक ने गुरुवार को शिक्षा भवन स्थित डीआइओएस, बीएसए, एडी बेसिक, लेखाधिकारी और नगर क्षेत्र के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कई कर्मचारी देर से पहुंचे तो कई सुबह 10.10 मिनट तक नहीं पहुंचे थे। इस पर बीएसए से जवाब-तलब किया गया। पांच-छह कर्मचारी देर से पहुंचे तो उनकी उपस्थिति के आगे लेट लिख दिया गया। निरीक्षण के दौरान एडी बेसिक कार्यालय से दो, नगर कार्यालय से तीन और लेखाधिकारी कार्यालय से दो-तीन कर्मचारी नहीं पहुंचे थे। एडीएम के मुताबिक सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। विकास भवन में 17 कार्यालयों के करीब तीस कर्मचारी गायब मिले, जिनको नोटिस जा रहा है। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
Updatemarts news, primary ka master news, primary ka master, uptet news, up current news, aaj tak news in hindi, basic shiksha vibhaag news, basic shiksha parishad up, shiksha vibhaag news

