Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, March 10, 2021

खुशखबरी: पीसीएस-2021 में बढ़ गए 138 पद, इन पदों पर होनी है भर्ती

 

प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी है। पीसीएस-2021 में 138 पद बढ़ गए हैं और अब पदों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को डिप्टी कलेक्टर के 52 नए पदों का अधियाचन भी मिल गया है।



पीसीएस-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है, जिसके लिए छह लाख 91 हजार 173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

खुशखबरी: पीसीएस-2021 में बढ़ गए 138 पद, इन पदों पर होनी है भर्ती



यूपीपीएससी ने पीसीएस-2021 और एसीएफ/आरएएफओ-2021 का विज्ञापन पांच फरवरी को जारी किया था और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि पांच मार्च थी।


आयोग की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में पीसीएस के 400, एसीएफ का एक और आरएफओ के 15 पद शामिल थे। विज्ञापन में डिप्टी कलेक्टर का कोई पद नहीं था। इसके बावजूद आयोग को रिकार्ड छह लाख 91 हजार 173 आवेदन मिले।


आयोग को अब 138 नए पदों का अधियाचन मिल गया है, जिनमें डिप्टी कलेक्टर के 52 पद भी शामिल हैं। पीसीएस-2021 में अब 25 प्रकार के 538 पद हो गए हैं। एसीएफ और आरएफओ के लिए कोई नया अधियाचन नहीं आया है, सो पूर्व की भांति एसीएफ का एक और आरएफओ के 16 पद हैं।




आयोग के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव का कहना है कि पदों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक अगर अन्य पदों का अधियाचन आता है तो नियमों के तहत उन्हें भी पीसीएस-2021 में शामिल कर लिया जाएगा।

इन पदों पर होनी है भर्ती

आयोग को पीसीएस-2021 के तहत अब तक जिन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन मिले हैं, उनमें डिप्टी कलेक्टर के 52, डिप्टी एसपी के 16, प्रधानाचार्य जीआईसी के 292, आबकारी निरीक्षक के 44, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 39, एआरटीओ के तीन, डीपीआरओ के चार, सहायक नगर आयुक्त के 10, अधीक्षक कारागार के नौ, उपनिबंधक के पांच, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 का एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी का एक, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त का एक, सहायक भंडार क्रय अधिकारी का एक, जिला गन्ना अधिकारी के तीन, सहायक निदेशक उद्यान के पांच, सहायक शोध अधिकारी के दो, वित्त एवं लेखाधिकारी के आठ, प्रबंधक प्रशासन/सामान्य के 13, जिला बचत अधिकारी के सात, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) के दो, प्राविधिक सहायक रसायन के 13, जिला खाद्य विपणन अधिकारी का एक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के तीन और जिला कमांडेंट (होमगार्ड) के तीन पद शामिल हैं। 

अब एक पद पर 1285 दावेदार

आवेदनों और पदों की संख्या के हिसाब से पीसीएस-2021 में अब एक पद पर 1285 दावेदार हो गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्य के 13 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाता है।


ऐसे में प्रत्येक पद पर 1285 दावेदारों में केवल 13 अभ्यर्थी ही अगले चरण में पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया जाएगा।

खुशखबरी: पीसीएस-2021 में बढ़ गए 138 पद, इन पदों पर होनी है भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link