Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, March 10, 2021

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती में अभ्यर्थियों को मिली सहूलियत, भर्ती की समय सारिणी

 

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद की भर्ती निकाली है। अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए निकली भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 25 फरवरी से लिए जा रहे हैं। आयोग ने निजी (प्राइवेट) कालेजों व विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए उन्हें रेगुलर का कालम भरने की छूट दी है। प्राइवेट कालम न होने के कारण आवेदकों में असमंजस की स्थिति थी, उसे आयोग ने मंगलवार को दूर कर दिया है।


असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती में अभ्यर्थियों को मिली सहूलियत, भर्ती की समय सारिणी



उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग 48 विषय में भर्ती के लिए आवेदन ले रहा है। इसकी लिखित परीक्षा चार चरणों में कराई जाएगी। प्रथम चरण की परीक्षा की शुरुआत 26 मई को होगी। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन फार्म में प्राइवेट का अलग से कालम नहीं बनाया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों में रेगुलर व प्राइवेट स्नातकोत्तर करने को लेकर असमंजस था, जिसे स्पष्ट किया गया है। बताया कि परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद रसीद न निकलने की शिकायतें आ रही हैं। इसके बारे में स्पष्ट किया कि आवेदकों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। इससे शुल्क जमा होने के बाद सर्वर को मिलान करने में समय लग रहा है। इसी कारण उसकी रसीद निकलने में समय लग रहा है।


निजी कालेजों से स्नातकोत्तर करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन करते समय भर सकते हैं रेगुलर का कालम


भर्ती की समय सारिणी


’ 25 फरवरी को आनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू।


’ 26 मार्च आवेदन के लिए पंजीकरण व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख।


’ 27 मार्च आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती में अभ्यर्थियों को मिली सहूलियत, भर्ती की समय सारिणी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link