लखनऊ । प्रदेश के 80% बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों व कर्मचारियों के शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करने का प्रमाण पत्र मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए है।
परिषदीय स्कूलों में 4 सितंबर 2019 से सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अनुचरों के अवकाश आवेदन की स्वीकृति और सेवा पुस्तिका के रखरखाव की व्यवस्था मानव संपदा पोर्टल पर शुरू कौ गई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शिक्षकों और कर्मचारियों के शैक्षिक दस्तावेज भी 28 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब तक किसी ने ऐसा नहीं किया है।