उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्राइमरी के शिक्षकों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है। हंगामा होता देख घबराए बच्चे घर भाग गए। सूचना पर पुलिस ने शिक्षकों को शांत कराया। रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर कम अपोजिट में शनिवार दिन में प्रभारी इंचार्ज सुमन जैन, सहायक अध्यापक सरला देवी के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। नौबत हाथापाई तक पहुंची।
दोनों शिक्षकों के बीच मारपीट होने लगी। शिक्षकों के बीच मारपीट होने पर घबराए बच्चे स्कूल से भागकर घर पहुंचे। मामले की जानकारी पाकर 112 डायल पुलिस भी विद्यालय पहुंची है। विद्यालय में हुए हंगामे की खबर पाकर गांव के तमाम लोगों की भीड़ विद्यालय में जमा हो गई है। ग्रामीण प्रभारी इंचार्ज सुमन जैन को विद्यालय से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। खंड शिक्षाधिकारी आरके कश्यप विद्यालय पहुंचे। हंगामे बाजी के चलते आज प्राइमरी स्कूल प्रथम और द्वितीय के छात्रों को भी नहीं मिल पाया।