Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, March 7, 2021

भीषण हादसा:- शिक्षा मित्रों की वैन अनियंत्रित होकर टेंपो से टकराई, एक शिक्षामित्र की मौत

 

बरेली:- 

आंवला-भमोरा मार्ग पर कुढडा पेट्रोल पम्प के पास शिक्षा मित्रों से भरी वैन टेपों से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहनों को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस खाई में गिरी और एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए। वह बस से बाहर निकले के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को बचाया।



भीषण हादसा:- शिक्षा मित्रों की वैन अनियंत्रित होकर टेंपो से टकराई, एक शिक्षामित्र की मौत


हादसे में वैन डाइवर संदीप, सात शिक्षामित्र राजीव कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय किशनपुर रामनगर, संजीव ड्राइवर कितना गांव, सत्यपाल प्राथमिक विद्यालय किटौना, सरिता कुमारी प्राथमिक तिगरा खानपुर, रामकुमार प्राथमिक विद्यालय आसपुर, राम अवतार प्राथमिक विद्यालय कल्लिया व राजवीर प्राथमिक विद्यालय कल्लिया घायल हो गए। वहीं शिक्षा मित्र नवनीत शर्मा की मौत हो गई। वह प्राथमिक

भीषण हादसा:- शिक्षा मित्रों की वैन अनियंत्रित होकर टेंपो से टकराई, एक शिक्षामित्र की मौत


विद्यालय कसूमरा में तैनात थे। वहीं दूसरी ओर टेंपो में सवार तेजपाल, यशपाल निवासी कमा प्रिन्स व सोहनपाल निवासी अभयपुर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस चालक विराशत अली, शमशद व कमलेश निवासी सैदपुर, पकंज निवासी बजीरगंज, सत्यपाल व श्यामाचरन निवासी विसौली नाजिया, मैसरजहां, सरोज देवी, आर्या विरेन्द्रपाल,सरिता, संजय समेत कई यात्रि भी घायल हो गए। वहीं ग्राम टांडा निवासी विरेन्द्र पाल अपनी पुत्री सविता और बेटे के साथ बस में सवार थे। जैसे ही बस टकराई यात्रियों को जोर का झटका लगा। वह और उनके बच्चे घायल हो गए।

भीषण हादसा:- शिक्षा मित्रों की वैन अनियंत्रित होकर टेंपो से टकराई, एक शिक्षामित्र की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link