Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, March 12, 2021

शनिवार से बैंकों में चार दिन रहेगी बंदी, मार्च के महीने में बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें

 बैंक में यदि कोई जरूरी काम है तो उसे शुक्रवार तक निपटा लें। अन्यथा, इसके बाद चार दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। चूंकि इसी महीने में होली की छुट्टियां भी रहेंगी। इसके अलावा मार्च का महीना भी है। ऐसे में बैंकिंग काम को आखिरी समय तक टालने वालों को अधिक भीड़ की वजह से भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

शनिवार से बैंकों में चार दिन रहेगी बंदी, मार्च के महीने में बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें


बृहस्पतिवार को बैंक में शिवरात्रि की छुट्टी रही। अब शुक्रवार को बैंक खुलेंगे लेकिन इसके बाद महीने के द्वितीय शनिवार और रविवार का अवकाश हो जाएगा। निजीकरण के विरोध में अफसरों और कर्मचारियों ने सोमवार एवं मंगलवार को हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल की घोषणा युनाइटेड फोरम की ओर से की गई है। ऐसे में एसबीआई समेत सभी बैंकों के कर्मचारियों की ज्यादातर यूनियनें हड़ताल में शामिल होंगी। ऐसे में सभी बैंकिंग काम ठप रहने की आशंका बन गई है। इस तरह से बैंकों में लगातार चार दिन सभी काम ठप रहेंगे।

मर्जर वाले बैंक के ग्राहक 31 से पहले ले लें नई चेकबुक



मर्जर वाले बैंकों के खाताधारक 31 मार्च से पहले नई चेक बुक प्राप्त कर लें। अन्यथा, एक अप्रैल से उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है। 31 मार्च के बाद संबंधित बैंकों से जारी चेक मान्य नहीं होंगे। पीएनबी में मर्ज बैंकों की बाबत सर्कुलर बैंक में पहुंच गया है। अन्य बैंकों में भी एक दिनों में आदेश पहुंचने की बात कही जा रही है।

इलाहाबाद, देना, विजया, कारपोरेशन, आंध्रा, ओरिएंटल, युनाइटेड और सिंडीकेट बैंक का अलग-अलग बैंकों में मर्जर हो चुका है। इनके डाटा भी नए बैंक के सर्वर पर ट्रांसफर किए जा चुके हैं। नए बैंक का आईएफएससी एवं माइकर कोड भी एलाट हो चुका है। इसके बाद सभी बैंकों की ओर से नई चेकबुक जारी होने लगी हैं। अभी पुराने बैंक से जारी चेक भी मान्य हैं लेकिन अब नए चेक लेने होंगे। पीएनबी के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि सर्कुलर आ गया और 31 मार्च तक ही पुराने बैंक के चेक मान्य होंगे। इंडियन बैंक के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि इस बाबत एक मैसेज आया है लेकिन अभी सर्कुलर नहीं आया है। शुक्रवार को आदेश मिल जाता है तो सभी ग्राहकों को भी यह सूचना भेजी जाएगी। ताकि, लोग समय रहते नई चेक बुक जारी करा लें।

शनिवार से बैंकों में चार दिन रहेगी बंदी, मार्च के महीने में बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link