प्रयागराज। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से शहरी क्षेत्र को कुल 12 जोन एबं 100 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
शहर के 12 जोन में मेडिकल मोबाइल यूनिट को सहयोग देने के लिए परिषदीय विद्यालयों के 250 अध्यापकों को लगाया गया है। सभी जोन का प्रभार एक खंड शिक्षाधिकारी को सौंपा गया है। यह शिक्षक तत्काल प्रभाव से डॉ. आरएस ठाकुर के साथ संबद्ध रहकर उनके निर्देशन में काम करेंगे।

