Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 26, 2021

राज्य पोषण मिशन के लिए सृजित 29 पदों की निरंतरता अवधि बढ़ी

 लखनऊ। राज्य पोषण मिशन के संचालन के लिए सृजित 29 पदों की निरंतरता अवधि बढ़ा दी गई है। इस संबंध में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।

राज्य पोषण मिशन के लिए सृजित 29 पदों की निरंतरता अवधि बढ़ी


आदेश के मुताबिक राज्य पोषण मिशन के लिए सृजित 29 पद जिसमें महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन निदेशक, नोडल अधिकारी आईसीडीएस, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य / एनआरएचएम, निदेशक वित्त, प्रशिक्षण सलाहकार, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सलाहकार, आईईसी डिजाइन सलाहकार, पोषण विशेषज्ञ, किशोरी एवं महिला संबंधी तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, लेखाकार, एमआईएस सांख्यिकीय, एमआईएस सांख्यिकीय एग्जीक्यूटिव के एक-एक पद, वैयक्तिक सहायक ग्रेड-2 के 5, वरिष्ठ सहायक के 4, चपरासी सह क्लीनर के 3, सफाई कर्मचारी के 1 व सुरक्षा स्टाफ के 2 पद शामिल हैं। इन पदों की निरंतरता 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ाई गई है।

राज्य पोषण मिशन के लिए सृजित 29 पदों की निरंतरता अवधि बढ़ी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link