Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 20, 2021

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्र घर से करेंगे काम, 30 अप्रैल तक शिक्षण कार्य बंद

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अब विभागीय कार्य घर से कर सकेंगे। यह निर्देश बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश कुमार द्विवेदी ने कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिया है। शिक्षक व शिक्षामित्र अभी तक स्कूल जाकर कार्य कर रहे थे। उन्हें घर से कार्य करने (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा की अनुमति दे दी गई। इस संबंध में परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा


परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्र घर से करेंगे काम, 30 अप्रैल तक शिक्षण कार्य बंद



अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। मंत्री डा. द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में शिक्षण कार्य पहले ही बंद कर दिए गए थे लेकिन, वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी घर से काम करने की सुविधा दी जा रही है। उन्हें पंचायत चुनाव और अन्य आवश्यक कार्यो में दिए जाने वाले दायित्वों को निभाना होगा। परिषद सचिव ने बीएसए को भेजे आदेश में कहा है कि प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों का 30 अप्रैल तक शिक्षण कार्य बंद किए जाने के आदेश दिए गए थे। अब सभी को विभागीय कार्य घर से करना होगा।

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्र घर से करेंगे काम, 30 अप्रैल तक शिक्षण कार्य बंद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link