Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, April 30, 2021

क्लर्क, टाइपिस्ट समेत 856 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, सैलरी समेत खास बातें

 टेक्नोलॉजी ऑफिसर, क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर कुल 856 वैकेंसी निकाली है। 

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार pscb.in पर जाकर इन पदों के लिए 20 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 

क्लर्क, टाइपिस्ट समेत 856 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, सैलरी समेत खास बातें


पद व वैकेंसी 


क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर- 739


सीनियर मैनेजर - 40


मैनेजर - 60


आईटी ऑफिसर - 07


स्टेनो टाइपिस्ट - 10


योग्यता 


क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर 


- कम से कम सेकेंड डिविजन के साथ ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में), या पोस्ट ग्रेजुएशन (किसी भी विषय में) एवं कंप्यूटर में कम से कम छह माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट एवं 10वीं तक पंजाब भाषा विषय पास होना जरूरी।


अन्य पदों के लिए योग्यता नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर देखें - 


सैलरी 


क्लर्क कम डाटा ऑपरेटर- 19900


सीनियर मैनेजर - 35400


मैनेजर - 29200


आईटी ऑफिसर - 25500


स्टेनो टाइपिस्ट - 21700


आयु सीमा 


18 वर्ष से 37 वर्ष।


अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।  


आवेदन फीस 


एससी - 700 रुपये 


एससी के अलावा अन्य वर्गों के लिए - 1400 रुपये 


चयन


लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इंटरव्यू नहीं होगा। 


स्टेनो टाइपिस्ट पद के लिए पंजाबी व इंग्लिश शॉर्टलैंड स्किल टेस्ट भी होगा। यह केवल क्वालिफाइंग होगा। 

Notification link- click here

क्लर्क, टाइपिस्ट समेत 856 पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता, चयन, सैलरी समेत खास बातें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link