Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 13, 2021

स्कूली पाठ्यक्रम में फिर से की जा सकती है कटौती

 नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार यदि इस महीने के अंत तक नहीं थमी, तो स्कूलों के नौवीं से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम में पिछले साल जैसी कटौती फिर हो सकती है। हालांकि अभी तक पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाने की योजना है। बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार पिछले हफ्ते से जिस तरह तेज हुई और स्कूल बंद होने का सिलसिला शुरू हुआ है, उसे देखते हुए इस मुद्दे पर गंभीरता से मंथन शुरू हो गया है।

स्कूली पाठ्यक्रम में फिर से की जा सकती है कटौती


शिक्षा मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों को आनलाइन पढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। छात्रों को आनलाइन कितना पाठ्यक्रम पढ़ाया जा सकता है, इस पर भी मंथन हो रहा है। संक्रमण की स्थिति को देखते कोई भी फैसला इस महीने के अंत तक ही लिया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं इस बार तय समय पर ही कराने की योजना बनाई जा रही है। ताकि अगले साल इन परीक्षाओं को फरवरी और मार्च में कराया जा सके। फिलहाल इसे लेकर कोई भी फैसला आने वाले स्थिति के अनुसार लिया जाएगा।


इस बीच शिक्षा मंत्रलय के अधिकारियों ने एनसीईआरटी और सीबीएसई के साथ ही शुरू हुए नए शैक्षणिक सत्र से जुड़ी चुनौतियों लेकर चर्चा भी की है। साथ ही इन्हें पैनी नजर रखने को कहा है।


स्कूली पाठ्यक्रम में फिर से की जा सकती है कटौती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link