अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) अनुरागिनी सिंह का कहना है कि सभी शिक्षक घर से ही ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। उधर, विद्यार्थियों के पास संसाधन नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
प्राथमिक विद्यालय राजापुर में कुल 140 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 20 फीसद के पास ही स्मार्ट फोन हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय एलनगंज की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दीप्ति सक्सेना ने बताया कि उनके विद्यालय में 201 विद्यार्थी हैं।

