लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर नागरिक के जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। पिछले वर्ष जिस तरह रिक्शा चालकों, पटरी व्यवसायियों, निर्माण श्रमिकों व अन्य परिवारों को भरण-पोषण भत्ता व परिवार के हर सदस्य को राशन दिया था, उसी तरह फिर मदद दी जाएगी।
शुक्रवार को बैठक में सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश पहला राज्य था, जिसने श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालकों, कुलियों, पल्लेदारों आदि को भरण-पोषण भत्ता ऑनलाइन दिया। संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दो बार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एक बार भरण-पोषण भत्ता दिया गया। गत वर्ष की भांति इस बार भी भत्ता दिया जाएगा।

