Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 19, 2021

कोरोना को देखते हुए पँचायत चुनाव में मतदान कर्मियों द्वारा की जाने वाली आवश्यक सावधानियाँ।

मित्रों, कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में पँचायत चुनाव कराने के लिए जाना पड़ रहा है। चुनाव होना , न होना, रद्द होना ये सब हम सब का विषय नही है। सरकारी कर्मचारी होने के कारण हम सब को जाना ही पड़ेगा।

कोरोना को देखते हुए पँचायत चुनाव में मतदान कर्मियों द्वारा की जाने वाली आवश्यक सावधानियाँ।


  चलिये चर्चा करते हैं कि हम सब मास्क सेनेटाइजर के अतिरिक्त क्या सावधानियाँ रखें जिससे इसका असर कम से कम हो।


*विशेष सावधानी*


जैसे सावधानी रखते वैसे

कुछ विशेष सावधानी।


P1 सर्जिकल ग्लब्स अवश्य धारण करे क्योंकि उसे स्याही लगानी है।


P2 अपनी मेज पर कम से कम 2 पेन 3 रुपये वाले बाँध के रखे और मतदाताओं को दस्तखत में वही use करने दे, अपना पेन बिल्कुल न दे। बाद में वो पेन वही भूल कर चला आये।


3 हर 10 मिनट में सेनेटाइजर use करते रहे।


4 बोतल में गर्म पानी रखें

 कुछ गुड़ के टुकड़े हर आधे घण्टे में एक टुकड़ा चूस के 3 4 घूँट पानी पीते रहे


*अतिरिक्त सावधानी*


  1-जहाँ तक सम्भव हो रवानगी स्थल तक स्वयं के वाहन से आने का प्रयास करें। यदि सार्वजनिक वाहन से आते हैं अधिक से अधिक सावधानी बरतते हुए आएं।


2 सर्वाधिक संक्रमण का खतरा रवानगी स्थल पर ही है। यही पर एक साथ कम से कम 1500 लोगो की भीड़ रहेगी।यह भीड़ 9 बजे से 1 बजे तक रहेगी उसके बाद कम होना शुरू होगी।

  देखिए काम सब हो ही जाना है, सामग्री लेने भीड़ में एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए कदापि न जाये। भीड़ खत्म होने की प्रतीक्षा करें।


3 - जब मतदान केंद्र जाने के लिए वाहन में बैठे वहाँ भी पर्याप्त अंतर के साथ बैठे।


4 मतदान केंद्र पहुँचने पर स्नान न करें, हाथ पैर मुँह को साबुन से अच्छी तरह धोकर कपड़े अवश्य बदल लें।


5_ मतपत्र पलटने के लिए थूक का प्रयोग कदापि न करें। किसी छोटे पात्र में पानी रखकर करें।


6 धर्मी का मौसम है कोल्ड ड्रिंक से परहेज करें, गर्म पानी, चाय, नींबू पानी पीते रहे, गला बिल्कुल

 सूखने न दे।


7 - बाबा रामदेव की कोरोनिल किट अथवा गिलोय वटी अवश्य रखें और सेवन करें।


8 शाम को दूध मिल जाये तो ठीक,अन्यथा गर्म पानी मे चौथाई चम्मच हल्दी घोल कर पी लें।


9 - मतदान कर्मी भी आपस मे फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखें।


10- मतदान के दिन प्रथम और द्वितीय मतदान अधिकारी ग्लब्ज का प्रयोग अवश्य करे। सभी कर्मचारी समय समय पर हाथ सेनेटाइज करते रहें। कम से कम 2 घण्टे में साबुन से रगड़ कर अवश्य हाथ धोए, यह सेनेटाइज से अधिक प्रभावी है।


11-प्रथम मतदान अधिकारी अमिट स्याही लगाते समय मतदाता की अंगुली टच न करे।


12 - द्वितीय मतदान अधिकारी कम से कम दो पेन अतिरिक्त लेकर जाए और इन्हें मेज से बाँधकर बैलेट पेपर के आगे रख दे, मतदाता यदि हस्ताक्षर के लिए पेन माँगे तो उन्ही पेनो की ओर इशारा कर दे, अपना पेन कभी भी न दे। वापसी में उन पेनो को वही छोड़कर आ जाइये, ऐसा ही स्टाम्प पैड में भी कर सकते है।


13 - चाहे काम जितना हो, पानी पीते रहे, गला बिल्कुल न सूखने दें।, मुँह में लवंग , इलायची भी डाले रह सकते हैं। गुड़ के छोटे टुकड़े भी बीच बीच चूसते रहें।


14- जमा करते समय भी जल्दबाजी न करें, भीड़ में जाने की कोई जरूरत नही, जब भीड़ कम हो जाये तब जमा करें। घर तो पहुँचना ही है।


15 - घर वापस आने पर कम से कम 2 दिन खुद को सबसे अलग रखें।


16- हाँ 45 वर्ष से आयु वर्ग के जितने भी कर्मचारी है वह अपना वैक्सिनेशन अवश्य करवा लें।

  इसके अतिरिक्त भी बहुत सी सावधानियाँ हो सकती जिन्हें आप रख सकते हैं।

कोरोना को देखते हुए पँचायत चुनाव में मतदान कर्मियों द्वारा की जाने वाली आवश्यक सावधानियाँ। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link