Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 24, 2021

एक मुश्त फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल

 प्रयागराज : कोई भी स्कूल अब एक मुश्त फीस नहीं ले सकेंगे। उन्हें एक एक महीने की ही फीस लेनी होगी। यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने शुक्रवार को जारी किया।

एक मुश्त फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति व लोगों की लड़खड़ाती आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कई जगहों से अभिभावकों की शिकायत आ रही थी कि स्कूल वाले तिमाई या छमाही फीस मांग रहे थे। वर्तमान परिस्थितियों में इकट्ठा शुल्क देना तमाम लोगों के लिए संभव नहीं हो रहा है। स्कूलों को भी चाहिए कि अभिभावकों के हित में फैसले लें। कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे इस महामारी के दौर में कठिनाई हो। स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई अबाध गति से जारी रखनी है।


दूरदर्शन व स्वयंप्रभा चैनल से प्रसारित होने वाले शैक्षणिक वीडियों को भी देखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करते रहना होगा। आवश्यकता के अनुसार सभी शिक्षक छात्र-छात्रओं व उनके अभिभावकों से भी फोन पर बात करते रहें। उन्हंे आनलाइन पढ़ाई करने में पूरा सहयोग करें।

एक मुश्त फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link