Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 12, 2021

बच्चे घर पर, शिक्षक स्कूल में, पढ़ाई ऑनलाइन

 बच्चे घर पर, शिक्षक स्कूल में, पढ़ाई ऑनलाइन


प्रयागराज : कोरोना की दूसरी लहर आने से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। ऐसे में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है लेकिन पढ़ाई जारी रहेगी। विद्यार्थी घर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षक स्कूल आ रहे हैं, वहीं से वाट्सएप ग्रुप, जूम एप के जरिए कक्षाएं ले रहे हैं। कुछ अध्यापक वीडियो बनाकर बच्चों को भेज रहे हैं।


बच्चे घर पर, शिक्षक स्कूल में, पढ़ाई ऑनलाइन



जीजीआइसी की प्रधानाचार्य डा. इंदू सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय आ रहे हैं। वह समयसारिणी के अनुसार कक्षाएं भी ले रही हैं। कोशिश हो रही है कि बच्चों की पढ़ाई पर कोई नकारात्मक असर न पड़े। पिछला सत्र भी इसी तरह बीत गया, वर्तमान सत्र में प्रयास होगा कि जो कमियां पिछले सत्र में थीं उन्हें दूर किया जाए। क्यों कि यह महामारी कितने दिन रहेगी? आने वाले समय में क्या क्या बदलाव होंगे कुछ पता नहीं। बच्चों और अभिभावकों को भी चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को गंभीरता से लें।


पिछले सत्र की तरह इस बार भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। सभी शिक्षक वाट्सएप ग्रुप पर पाठ्य सामग्री भेज रही हैं। बच्चों से प्रश्नों के सवाल भी पूछे जा रहे हैं। मैने नागरिक शास्त्र व इतिहास का पाठ्यक्रम अभी छात्रओं को बताया है।


- बीना गौतम, जीजीआइसी कटरा


चुनाव ड्यूटी भी लगाई गई है। प्रशिक्षण के बाद जो समय बच रहा है उसमें ऑनलाइन कक्षाएं भी ले रहे हैं। अब इसे नियमित रूप से करना होगा जिससे पाठ्यक्रम पिछड़ने न पाएं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भी अधिक समय देना होगा।


-डा. चंदना मुखर्जी, शिक्षक, जीजीआइसी सिविललाइंस


कोरोना को देखते हुए कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। पिछले वर्ष जो वाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे उनका प्रयोग फिर शुरू कर दिए हैं। विद्यार्थियों को समय सारिणी दे दी गई है। उसी के अनुसार कक्षाएं ऑनलाइन ले रहे हैं। - स्नेह सुधा, केपी गल्र्स इंटर कॉलेज


नियमित कक्षाएं तो नहीं शुरू हुईं लेकिन समय सारिणी बच्चों को दे दिया गया है। पिछले सत्र की तरह फिर प्रयास हो रहा है कि घर से ही विद्यार्थी पढ़ाई करें। मैने हाईस्कूल के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की कक्षाएं वाट्सएप पर शुरू कर दी है।


-गार्गी श्रीवास्तव, विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कॉलेज

बच्चे घर पर, शिक्षक स्कूल में, पढ़ाई ऑनलाइन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link