मतदान कर्मी हो रहे संक्रमित, पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग
लखनऊ। उप्र प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्य चुनावआयुक्त और राज्य निर्वाचन आयुक्त से त़िस्तरीय पंचायत चुनाव के शेष चरणों को स्थगित करने की मांग की है। वहीं जो मतदान कर्मी कोविड पॉजिटिव हुए हैं उनको निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं और जिनका कोरोना के कारण स्वर्गवास हुआ है, उनके परिवारीजन को 50 लाख की राशि की देने की भी मांग की है।
प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त विभागोंके कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ 80% परिषदीय शिक्षक निर्वाचन कार्मिक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहें है। ब्यूरो

