संक्रमित शिक्षक की गई जान
वाराणसी। त्रिस्तरीय _ पंचाय चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण के शिकार हुए प्राथमिक विद्यालय जोल्हा नगरक्षेत्र के सहायक शिक्षक अनंत कुमार राय की शनिवार को कैंसर संस्थान लहरतारा के कोविड सेंटर में मौत हो गई। अनंत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नगरक्षेत्र वाराणसी के महामंत्री भी थे। महासंघ के अध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय ने बताया कि शरीर में ऑक्सीजन लेबल कम होने पर परिजनों ने उन्हें 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया। 23 अप्रैल को मौत हो गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से ऑनलाइन श्रद्धांलि सभा हुई। इसमें जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मौन रखा गया। ब्यूरो

