Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 29, 2021

कोरोना का कहर जारी छह शिक्षकों का निधन

 प्रयागराज कोरोना संक्रमण का कहर जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों पर बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार देर रात उच्च प्राथमिक विद्यालय फतुहा की शिक्षिका कविता यादव का कोरोना से एसआरएन में निधन हो गया। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कपूरी मांडा के शिक्षक किसलय गुप्ता का कोरोना के चलते अस्पताल में निधन हो गया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बलीमऊ का मंगलवार देर रात निधन हो गया।


कोरोना का कहर जारी छह शिक्षकों का निधन



राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की हिंदी की प्रवक्ता कुसुमलता का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानाचार्या डॉ. इंदु सिंह ने दुख व्यक्त किया है। कुलभाष्कर आश्रम के उप प्रधानाचार्य अशर्फीलाल दिनकर का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया। संक्रमित होने के बाद लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री रामनिवास गौतम ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। रणजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा के शिक्षक एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री निर्मल चंद्र ओझा का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अनुज पांडेय ने शोक व्यक्त किया।

कोरोना का कहर जारी छह शिक्षकों का निधन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link