Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 21, 2021

केंद्रीय विद्यालय : कक्षा एक की हर सीट के लिए हैं छह दावेदार

 गोरखपुर। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में दाखिले के लिए आवेदकों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। एक सीट के लिए छह आवेदकों के बीच टक्कर होगी। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक एयरफोर्स की 160 सीटों के सापेक्ष 1033 आवेदन वहीं, फर्टिलाइजर शाखा की 120 सीटों के सापेक्ष 840 आवेदन आए हैं।


केंद्रीय विद्यालय : कक्षा एक की हर सीट के लिए हैं छह दावेदार



यानी कुल मिलाकर 280 सीटों पर 1870 आवेदन आए हैं। 23 अप्रैल को पहली मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक

एयरफोर्स और केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर की कक्षा एक में प्रवेश के लिए 160 और 120 सीटें मौजूद हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष की भांति इस बार केंद्रीय विद्यालय में नामांकन देरी से होगा। अब तक मार्च में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी, लेकिन इस बार अभिभावकों को अप्रैल से मई तक का इंतजार करना होगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा हर कक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए गए थे।

केंद्रीय विद्यालय : कक्षा एक की हर सीट के लिए हैं छह दावेदार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link