Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 22, 2021

यूपी पंचायत चुनाव : पहले चरण के इन नौ जिलों के बीस पोलिंग बूथों पर होगा पुनर्मतदान

 चायत चुनाव के पहले चरण के 18 जिलों में से उन नौ जिलों में जहां 15 अप्रैल को मतदान के दौरान गड़बड़ियां हुई थीं उन जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर बुधवार को पुर्नमतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इन नौ जिलों के सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद यहां पुर्नमतदान के निर्देश दिये थे। कोरोना संक्रमण की दहशत की वजह से इस पुर्नमतदान में वोटरों का उत्साह नहीं रहा। 

यूपी पंचायत चुनाव : पहले चरण के इन नौ जिलों के बीस पोलिंग बूथों पर होगा पुनर्मतदान


इनमें प्रयागराज के सोरांव विकास खण्ड के एक, आगरा के विकास खण्ड फतेहाबाद के रिहावनी ग्राम पंचायत और विकास खंड जगनेर के चन्दसौरा के एक पोलिंग बूथ और जौनपुर के विकास खंड के जलालपुर के पुरेव ग्राम पंचायत में दो पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान हुआ। इसी क्रम में रामपुर के भाहाबाद विकास खंड के दो और स्वार विकास खंड के एक, हरदोई के विकास खंड हरपालपुर के मोल्हनपुर ग्राम पंचायत के एक पोलिंग बूथ, कानपुर नगर के विधनू विकास खंड के एक पोलिंग बूथ पर पुर्नमतदान करवाया गया।रायबरेली के विकास खंड राही के एक, विकास खंड महाराजगंज के दो, विकास खंड हरचन्दपुर के एक, झांसी के विकास खंड मोठ के दो और अयोध्या के विकास खंड मिल्कीपुर और सोहावल के एक-एक, विकास खंड बीकापुर के दो पोलिंग बूथों पर फिर से वोट डाले गये।

यूपी पंचायत चुनाव : पहले चरण के इन नौ जिलों के बीस पोलिंग बूथों पर होगा पुनर्मतदान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link