पंचायत चुनाव में ड्यूटी के उपरांत कोरोना से लगातार हो रही शिक्षकों की मृत्यु को लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट की जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को #शो_काज_नोटिस दिया। इन मौतों के लिए कोर्ट ने प्रशासन और चुनाव आयोग को सीधे जिम्मेदार ठहराया।
पंचायत चुनाव में ड्यूटी के उपरांत कोरोना से लगातार हो रही शिक्षकों की मृत्यु को लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट की जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को #शो_काज_नोटिस दिया। इन मौतों के लिए कोर्ट ने प्रशासन और चुनाव आयोग को सीधे जिम्मेदार ठहराया।
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: Updatemarts
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.