प्रयागराज। पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बड़ी संख्या में शिक्षक संक्रमित हो गए। कई की मौत हो चुकी है। ऐसे में संक्रमण से बचे शिक्षकों को मतगणना के दिन की चिंता सता रही है। क्यों मतगणना में पूरे ब्लाक की गणना एक जगह होगी तो वह अपने को कैसे बचा पाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि प्रदेश के सभी विकास खंडों मं एक
साथ दो मई को मतगणना होगी। ऐसे में हर विकास खंड पर सभी ग्राम पंचायतों के जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, बीडीसी के सदस्यों की गणना होगी। इस गणना के दौरान सभी प्रत्याशियों के एजेंट, मतगणना अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद होंगे। ऐसे में संक्रमण फैलने का अधिक खतरा बन गया है।

