Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 11, 2021

व्हाट्सएप की फिर धमकी, 15 के बाद फोन व वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे उपयोगकर्ता

 व्हाट्सएप यूजर्स के अकाउंट डिलीट नहीं करेगा, हालांकि यह भी कहा कि इन - एक्टिव यूजर्स के अकाउंट डिलीट किए जा सकते हैं ।

मौजूदा नीति के तहत व्हाट्सएप उपयोग नहीं कर रहे यूजर का अकॉउंट 120 दिन के बाद डिलीट किया जा सकता है ।


व्हाट्सएप की इस नई नीति की वजह से भारत में इसके करीब 53 करोड़ यूजर खफा हैं , कई याचिकाएं अदालतों में दायर की गई हैं ।


 

व्हाट्सएप की फिर धमकी, 15 के बाद फोन व वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे उपयोगकर्ता




व्हाट्सएप ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि उसकी नई निजता नीति को स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स पर वह सीमित प्रतिबंध लगा सकता है ।


इनमें इनकमिंग फोन या वीडियो कॉल न ले पाना और अपनी चैट लिस्ट न देख पाना शामिल हैं, व्हाट्सएप ने यह अड़ियल रुख ऐसे समय में दिखाया है , जब एक ओर उसकी इस मनमानी नीति के खिलाफ दायर मामलों की सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रही हैं , वहीं भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हुए हैं ।


व्हाट्सएप ने पिछले हफ्ते कहा था , जो यूजर्स 15 मई तक नीति स्वीकार नहीं करते हैं , उनके अकाउंट डिलीट नहीं होंगे ।


लेकिन अब नई घोषणा कर उसने बताया कि वह यूजर्स को नई शर्ते मानने का रिमाइंडर भी लगातार और स्थाई रूप से भेजता रहेगा ।


आने वाले समय में शर्ते न मानने पर उनका व्हाट्सएप उपयोग सीमित कर दिया जाएगा, इनकमिंग कॉल न ले पा रहे यूजर्स को नोटिफिकेशन में जाकर वापस कॉल करनी होंगी ।

इसके बाद भी जो यूजर उसकी शर्ते नहीं मानेंगे तो उनके फोन पर नोटिफिकेशन देना और अंत में संदेश भेजना भी बंद कर दिया जाएगा ।

व्हाट्सएप की फिर धमकी, 15 के बाद फोन व वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे उपयोगकर्ता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link