Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, May 4, 2021

सिपाही भर्ती-2018 : दूसरे बैच का प्रशिक्षण जून अंत में कराने की तैयारी

 लखनऊ। सिपाही भर्ती अक्तूबर 2018 के तहत 49568 पदों पर हुई भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण जून के अंत से कराए जाने की तैयारी है। कोरोना से राहत मिलने पर इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि दूसरे बैच में 18 हजार सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की योजना थी लेकिन कोरोना संक्रमण के मौजूदा


सिपाही भर्ती-2018 : दूसरे बैच का प्रशिक्षण जून अंत में कराने की तैयारी



हालात को देखते हुए यह संख्या कम की जा सकती है। फिलहाल दूसरे बैच के सिपाहियों की एक माह की जिलों में होने बाली ज्वाइंनिंग ट्रेनिंग भी नहीं हुई है। ऐसे में प्रशिक्षण निदेशालय भी यह तय नहीं कर पा रहा है कि अगले बैच में कितने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी सूची स्थापना से मिलने के बाद प्रशिक्षण निदेशालय आगे की रुपरेखा तय करेगा। वहीं सिपाही भर्ती 2018 अक्तूबर का पहला बैच जिसका प्रशिक्षण चल रहा है, वह 27 मई को पूरा हो जाएगा। 27 मई को ही सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर पासिंग आउट परेड होगी। इस बैच में 14 हजार रिक्रूट्स शामिल हैं। परेड के बाद इन सिपाहियों को जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

सिपाही भर्ती-2018 : दूसरे बैच का प्रशिक्षण जून अंत में कराने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link